CSK batsman Ruturaj Gaekwad, who tested positive for Covid-19 last month, will undergo two fresh tests starting Sunday and could miss the first few games of the IPL. Thirteen members of the CSK contingent tested positive for the virus and two of them were players - Gaekwad and Deepak Chahar. Chahar, along with 11 others, has recovered and resumed training after clearing his mandatory two tests.
आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होंगे, हालांकि मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई है, टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अब कोरोना से तो उबर गए हैं, लेकिन अभी वे टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे, बताया जा रहा है कि उनके दो टेस्ट और होंगे, दोनों टेस्टों में ऋतुराज को निगेटिव आना होगा, उसके बाद ही वे टीम के साथ जुड़ पाएंगे, हालांकि अच्छी खबर यह है कि दीपक चाहर पूरी तरह से कोरोना से बाहर आ गए हैं और वे टीम के साथ जुड़ भी गए हैं।
#IPL2020 #RuturajGaekwad #CSK